Maha Navami 2021: महानवमी 2021 पारण शुभ मुहूर्त | Navmi 2021 Paaran Muhurat | Boldsky

2021-10-13 849

नवरात्रि का पर्व चल रहा है, इस दौरान महासप्तमी, महाष्टमी और नवमी के दौरान पूजा होती है. ज्यादातर लोग अष्टमी के दिन का पूजन किया जाता है और नवमी के दिन कन्या भोज किया जाता है. इस बार महाष्टमी और नवमी का मुहूर्त एक ही दिन पड़ रहा है इसलिए लोग कनफ्यूज हैं कि नवरात्रि के व्रत का पारण अष्टमी पर किया जाए या नवमी पर. वैसे तो जिन लोगों के यहां पर अष्टमी का पूजन होता है वे अष्टमी को और जिन लोगों के यहां नवमी का पूजन होता है वे नवमी को व्रत का पारण करते हैं

#Navratri2021 #NavratriPaaran2021

Videos similaires